Bjp Parshad Harsh Firing : आजकल लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग फेमस होने के लिए सोशल मीडिया में अजीबो गरीब हरकत करते हुए नजर आ रहे है। हद तो तब हो जाती है जब लोग पुलिस की सख्ती के बाद भी सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने से बाज नहीं आ रहे है। तो वहीं हरिद्वार में भाजपा पार्षद का अपनी ही शादी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है।
Bjp Parshad Harsh Firing : पुलिस ने जब्त की राइफल
हरिद्वार में भाजपा नामित पार्षद ने अपनी ही शादी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग करने से विवाद बढ़ गया है। उधर सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने पार्षद के खिलाफ एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने राफइल और लाइसेंस जब्त करते हुए निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी दी है।
बता दें कि दो दिन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के करीबी भाजपा नेता बाबर खान के बेटे नामित पार्षद हारून खान की शादी थी। वहीं शादी से एक दिन पहले हारून ने लाइसेंसी राइफल से कई राउंड हवाई फायरिंग की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
ये भी पढ़ें : जापानी लड़की का सरकारी स्कूल से पढ़े लड़के पर आया दिल, यूपी में रचाई शादी