BJP Leader Accused Of Molestation : नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में भाजपा नेता के ऊपर महिला के साथ तमंचे के बल पर छेड़खानी करने का आरोप लगा है और इस मामले पर पुलिस में मुकदमा भी दर्ज हुआ है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
BJP Leader Accused Of Molestation :
छेड़खानी का आरोप :
हल्द्वानी शहर के बिन्दुखत्ता में एक महिला ने भाजपा मंडल के महामंत्री के ऊपर तमंचे के बल पर छेड़छाड़ के साथ ही मारपीट का आरोप लगाया है और इसको लेकर लालकुआं के कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया की पिछले 7 जुलाई को भाजपा के मंडल महामंत्री तमंचा लेकर उसके घर में घुसे और छेड़खानी करने लगे इतना ही नहीं शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट भी की।
BJP Leader Accused Of Molestation : हालांकि जब इस दौरान शोर गुल बढ़ा तो पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और वो उस समय मौके से फरार हो गया। वहीं कोतवाली के प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना टाइगर श्रॉफ संघ करेंगी रोमांस