Bjp Attack On Rahul Gandhi Statement : कांग्रेस के राजस्थान में संपन्न हुए चिंतन शिविर के बाद जहां पार्टी के नेता उत्साहित नज़र आ रहे हैं। तो वहीं अब भाजपा ने चिंतन शिविर के दौरान दिए गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें भाजपा में अनुसूचित जाति का सम्मान न होने की बात कही है।
Bjp Attack On Rahul Gandhi Statement : भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए और फिर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है जिसको बचाने के लिए उसके नेता इस तरह की अनर्गल बयानबाजी करते है। उन्होंने कहा कि जनता अच्छे से जानती है कि कांग्रेस ने हमेशा ही अनुसूचित जाति को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
Bjp Attack On Rahul Gandhi Statement : उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी इस वर्ग की सुध लेने का कोई प्रयास नहीं किया लेकिन भाजपा ने हमेशा से ही अनुसूचित जाति का सम्मान किया है और करती आई है। उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार आने के बाद अनुसूचित जाति को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए है।
ये भी पढ़ें : दाढ़ी-मूंछों पर कमेंट करना पड़ा कॉमेडी क्वीन को भारी, मांगनी पड़ी माफी