Bihar Poisonous Liquor Case : बिहार में जहरीली शराब का कहर लगातार जारी है। शराब कांड से छपरा में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग अभी भी अस्पतालों में मौत की जंग लड़ रहे है। उधर जहरीली शराब मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने मोर्चा संभालते हुए जांच शुरू कर दी है।
Bihar Poisonous Liquor Case : 4000 लीटर अवैध शराब जब्त
छपरा में जहरीली शराब कांड में हो रही मौतों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहरीली शराब के चलते छपरा में मौतों का आंकड़ा 66 से बढ़कर 70 पहुंच गया है। इतना ही नहीं छपरा के अलावा सारण, बेगूसराय और सिवान में भी शराब कांड के चलते मौतें हुई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि एसआईटी में 31 पुलिस अफसर शामिल है जिनमें से तीन डीएसपी स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
वहीं सारण के डीएम राजेश मीणा का कहना है कि पिछले 48 घंटों में जिले भर में छापेमारी के दौरान 126 शराब व्यापारियों को पकड़ा गया है और 4000 लीटर से अधिक अवैध शराब भी जब्त की गई है।
ये भी पढ़ें : आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने भरी हुकांर, कांग्रेस ने साधा निशाना