Big statement Of Former CM T S Rawat : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने पेपर लीक के मामले को गंभीर बताते हुए आयोग को भंग करने की सिफारिश की है और साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।
Big statement Of Former CM T S Rawat :
देाषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई-त्रिवेंद्र :
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के सुरकंडा देवी में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक के मामले को गंभीर बताया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हमारे योग्य बच्चों के भविष्य से खेलने का काम शॉर्टकट नीति अपनाने वाले लोग कर रहे है और चयन आयोग की एजेंसी को प्रभावित किया जा रहा है।
Big statement Of Former CM T S Rawat : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया था और उसमें हुए घोटालों के चलते यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करना पड़ा था। ऐसे में यदी इस तरीके के घोटाले उत्तराखंड में हो रहे है तो सरकार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने पर विचार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को मिली कामयाबी, लखनऊ से एक आरोपी गिरफ्तार