Big Scam In PRD Department : मंगलौर के नारसन ब्लॉक और रुड़की ब्लॉक के प्रांतीय रक्षक दल पीआरडी विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है। वहीं जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अधिकारी मुकेश भट्ट पर पीआरडी के जवानों की मेहनताना वेतन को गबन करने का आरोप पी आर डी जवानों के द्वारा लगाया जा रहा है।
Big Scam In PRD Department :
आरोप है कि लगभग 8 लोग नारसन ब्लॉक और रुड़की ब्लॉक के 10 पीआरडी जवानों का वेतन को गबन किया जा रहा है। पीआरडी जवानों का कहना है कि 3 महीने तक लगातार ड्यूटी करने के बाद भी उनको वेतन नहीं दिया गया। पूछे जाने पर तीन महीने का वेतन देने से मना कर दिया। जिससे पीआरडी जवानों के परिवार के लोग भूखे रहने पर मजबूर है। लगभग 18 पीआरडी जवानों के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है। पीआरडी जवानों का कहना है कि अप्रैल से जून तक की ड्यूटी प्रांतीय रक्षक दल के जिला अधिकारी आदेश के द्वारा कराई गई मगर ड्यूटी करने के बाद भी पीआरडी जवानों को उनका मेहनताना नहीं दिया गया।
Big Scam In PRD Department : पीआरडी जवानों का आरोप है कि जिला अधिकारी प्रांतीय रक्षक दल सभी पीआरडी जवानों का वेतन गबन करने की कोशिश में लगे हुए हैं। वही संबंधित विभाग के अधिकारी का कहना है कि सभी पीआरडी जवानों की ड्यूटी माननीय जिलाधिकारी डीएम, सीडीओ, और प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारी के आदेश अनुसार ही लगाई गई थी। जिसका लिखित आदेश भी जारी हुआ था इसकी प्रतिलिपि रुड़की कार्यालय में जमा है।
ये भी पढ़ें : राज्य में खेल छात्रवृत्ति का जिओ जारी बनेगा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फण्ड