Big Mistake Of AYUSH Department : उत्तराखंड के आयुष विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। जयहरीखाल ब्लॉक में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की फोटों लगी हुई आयुष किट बांटी जा रही है।
Big Mistake Of AYUSH Department :
हैरत की बात ये हैं कि जिन लोगों की तस्वीरों वाली ये किट बांटी जा रही हैं ये दोनों ही नेता अभी सरकार में नहीं है। एक का दूसरी पार्टी में ट्रासंफर हो गया है तो दूसरे के पास सीएम पद नहीं है।
स्वास्थ्य मेलों में बांटी जा रही किट :
आयुष विभाग कितना लापरवाह और सुस्त है इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब पौड़ी में स्वास्थ्य शिविर में बांटी जा रही आयुष किट में पुराने चेहरों की तस्वीरों को शामिल किया गया है। दरअसल 18 से 22 अप्रैल तक पौड़ी जिले में 16 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण व रिखणीखाल ब्लॉक में शिविर लगाया गया है।
Big Mistake Of AYUSH Department : इन स्वास्थ्य मेलों में जो शिविर लगाए गए हैं उनमें अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की तस्वीरों वाली लगी आयुष किट बांटी जा रही हैं। उधर लैंसडाउन विधायक ने पुराने आयुष किट बांटने को विभाग की नाकामी बताया है। जबकि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जो आयुष किट बांटी जा रही हैं ये कोरोना काल की है जिसको कोरोना काल के समय ही बंटना चाहिए था लेकिन किट उस समय पर नहीं बंट सकी।
ये भी पढ़ें : एम्स के 7 बड़े अधिकारियों पर CBI ने कसा शिकंजा, नियुक्तियों और खरीदारी घोटलों में मुकदमा दर्ज