Bharat Jodo Yatra In Kollam : कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा के बीच केरल के कोल्लम शहर में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर सब्जी दुकानदार से जबरन वसूली का मामला सामने आया है। उधर सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जबकर निशाना साधा।
Bharat Jodo Yatra In Kollam : वसूली न देने पर की मारपीट
कोल्लम से एक रिपोर्ट का दावा है कि भारत जोड़ों यात्रा के लिए कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर सब्जी दुकानदारों से जबरन वसूली का आरोप लगा है। इतना ही नहीं यात्रा के लिए चंदा न देने पर कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट भी की।
पीड़ित सब्जी वाले का कहना है कि जब कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा के लिए उसने 2 हजार का चंदा देने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई। उधर पीड़ित सब्जी वाले ने कुन्नीकोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें : कानपुर में PNB की बड़ी लापरवाही आई सामने, बक्से में रखे 42 लाख के नोट गले