Banshidhar Bhagat On Agnipath Protest : देश के साथ—साथ उत्तराखंड में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बवाल जारी है। कहीं जगह ट्रेनें फूंकी जा रहीं हैं तो कहीं जगहों से सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ की ख़बरें लगातार सामने आ रही है। इस बीच विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का बयान सामने आया है। बंशीधर भगत का कहना है कि युवाओं को बहकाया जा रहा है और कई ऐसी ताकत है जो देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।
Banshidhar Bhagat On Agnipath Protest : देश को किया जा रहा अस्थिर—बंशीधर
बंशीधर भगत ने कहा कि कई ताकतें युवाओं को अपनी कठपुतली बनाकर राजनीतिक हित साधना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश के नौजवान किसी के बहकावे में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें।
उन्होंने युवाओं को उकसाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। भगत ने कहा कि पीएम मोदी का युवाओं से भावनात्मक जुड़ाव है और बेहतर प्रदर्शन करने वाले 24 प्रतिशत सैनिक नियमित सेवा पूरी करेंगे और अग्निवीर कहलाएंगे।
ये भी पढ़ें : कैग रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सिर्फ मार्च में ही कर डाले 2700 करोड़ खर्च