Avimukteshwaranand Asked For Worship : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली को लेकर सरकार को नसीहत दी है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना है कि शंकराचार्य की तपस्थली की स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में शंकराचार्य की प्रतिमा पर रोज पूजा पाठ होना चाहिए।
Avimukteshwaranand Asked For Worship : पुजारी हम देने को तैयार
सरकार को नसीहत देते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि शंकराचार्य की उपेक्षा ठीक नहीं है और सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को जरूरत है तो वहां के लिए पुजारी हम देने को तैयार हैं लेकिन रोज नियमित रूप से आदि गुरु शंकराचार्य जी की पूजा होनी चाहिए और वहां पर सरकार को सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
इतना ही नहीं उन्होंने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा है कि चारधाम यात्रा में तीर्थयात्री यात्रा के रूप में आए और पुण्य के भागी बने लेकिन मौज-मस्ती और घूमने फिरने के मकसद से चार धाम यात्रा में आना और औचित्य नहीं है।
ये भी पढ़ें : आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, 24 हजार नगदी बरामद