Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary : मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर अटल समाधि स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अटल सदैव समाधि स्थल पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary : तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary : कई मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर भी दिवंगत पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर वह उन्हें स्मरण करते हुए नमन करते है। उन्होंने आगे लिखा कि देश को विकास और सुशासन का मंत्र देने वाले अटल जी का पूरा जीवन उनके व्यक्तित्व की गहराई और कृतित्व की ऊंचाई का प्रतिबिम्ब है।
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary : तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिवंगत पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि श्रद्धेय अटल जी ने मां भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण खपाया। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति में गरीब कल्याण व सुशासन के नए युग की शुरूआत करते हुए विश्व को भारत के साहस व शक्ति का भी अहसास कराया। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के पीएम रहे थे। इतना ही नहीं 27 मार्च 2015 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था जबकि आज ही के दिन 2018 में उनका निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें : UKSSSC पेपर लीक केस में गिरफ्तार तनुज शर्मा पर शिक्षा विभाग की कार्रवाई, आरोपी हुआ सस्पेंड