Alert Issued Of Rain For Chardham Yatra : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने पलटी मार दी है। प्रदेश के कई जिलों में बीती देर रात से बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
तो उधर उत्तराखंड में इन दिनों चल रही चारधाम यात्रा में मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं चल सकती है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Alert Issued Of Rain For Chardham Yatra :
चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत—बिक्रम :
प्रदेश में बारिश के चलते भले ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही हो लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज अलर्ट को देखते हुए चारधाम रूट और अन्य जिलों में लोगों और चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। तो वहीं बारिश और तेज हवाओं के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा कंट्रोल रूम भी अलर्ट मोड पर आ गया है। तो उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव की ओर से राज्य आपदा कंट्रोल रूम को निर्देश दे दिए गए है
Alert Issued Of Rain For Chardham Yatra : कि सभी जिलों के कंट्रोल रूम और विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पल-पल की जानकारी ली जाए जिसके चलते चारधाम यात्रा और आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वहीं मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक दो से तीन दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : एडीएम ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में मारा छापा , निर्देश जारी