Adrija Manjari Accuses : देहरादून में उड़ीसा का हाईप्रोफाइल मामला खूब सुर्खियां में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अद्रीजा सिंह ने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। अद्रीजा महरी के पति अरकेश नारायण सिंह देव बोलनगीर के राजपरिवार से हैं। अद्रीजा ने डीजीपी अशोक कुमार को शिकायती पत्र देते हुए जांच की मांग की है।
Adrija Manjari Accuses : एसएसपी को सौंपी जांच
पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अद्रीजा सिंह के ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाने के बाद हाईप्रोफाइल मामला छाया हुआ है। अद्रीजा ने डीजीपी को शिकायती पत्र दिया जिसके बाद डीजीपी ने मामले की जांच एसएसपी को सौंप दी है। बता दें कि अद्रीजा महरी के पति अरकेश नारायण सिंह देव बोलनगीर के राजपरिवार से हैं इनके परदादा उड़ीसा के मुख्यमंत्री भी रहे।
अरकेश के भाई सांसद हैं और इनका घर देहरादून में भी है। 2017 में दोनों की बड़ी धूमधाम से शादी हुई थी और दोनों देहरादून के थाना राजपुर स्थित बंगले में रहते हैं लेकिन अब तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है।
ये भी पढ़ें : बृजभूषण के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, गिरफ्तारी की उठाई मांग