ADM Raided The Sub Registrar’s Office : रामनगर अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अशोक जोशी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अचानक छापा मार कार्रवाई करते हुए कई खामियां पकड़ी
साथ ही उन्होंने प्रभारी सब रजिस्टार मुकेश कांडपाल को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि लंबे समय से रामनगर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने को लेकर लोगों को बेवजह परेशान करने और निबंधन का निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें मिल रही थी।
ADM Raided The Sub Registrar’s Office :
रजिस्ट्री का निर्धारित शुल्क :
जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। एडीएम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पाया गया सब रजिस्ट्रार कार्यालय से कुछ लोगों की निबंधन की मूल प्रति पात्र व्यक्तियों को 18 मई के बाद से आज तक नहीं दी गई है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं
ADM Raided The Sub Registrar’s Office :
कि सेम डे पर रजिस्ट्री करने के साथ ही उसको निबंधन पत्र उपलब्ध कराया जाए इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री का निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने के मामले में जांच की जा रही है यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ADM Raided The Sub Registrar’s Office : इसके अलावा निर्देश जारी किये गए हैं कि सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्या का समाधान समय पर किया जाए और लोगों को बेवजह परेशान ना किया जाए। यदि इस प्रकार की शिकायतें भविष्य में मिलने के बाद सही पाई जाती हैं तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी की इस कार्रवाई को लेकर तहसील परिसर में हड़कंप मचा रहा।
ये भी पढ़ें : मामा को रास्ते से हटाने के लिए भांजे ने मामी के साथ लिखी खूनी प्रेम कहानी