हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम स्वर्गीय महेंद्र पाल आर्य मेमोरियल चेस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आए 370 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में संपन्न हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में एकाग्रता, रणनीति निर्माण और मानसिक संतुलन जैसी क्षमताओं का विकास करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग (नैनीताल) अंशुल बिष्ट ने की।
मुख्य अतिथि, नैनीताल चेस एसोसिएशन अध्यक्ष समित टिक्कू ने सभी खिलाड़ियों एवं आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होंगे।
टूर्नामेंट के डायरेक्टर दीपक पाल आर्य, रेफरी विवेक गुप्ता और अवि सिंह, ने प्रतियोगिता का कुशल संचालन किया। सफलतापूर्वक संपन्न हुए टूर्नामेंट के ओपन कैटेगरी में आयुष सक्सेना ने प्रथम, सूर्य प्रकाश पोखरियाल ने द्वितीय और अशोक सिंह सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विशेष श्रेणियों में बेस्ट हल्द्वानी खिलाड़ी का खिताब दर्शील सुतेड़ी, बेस्ट सीनियर का खिताब अविनाश शर्मा, बेस्ट महिला का खिताब लक्षिता संजीव चौधरी और बेस्ट अंडररेटेड खिलाड़ी का खिताब वंश अग्रवाल ने जीता।
अंडर-15 श्रेणी में ऋषित वर्मा (प्रथम), अर्णव सिंह पांगती (द्वितीय) और अंश दीक्षित (तृतीय) रहे।
बालिका वर्ग में दिव्यांशी पोखरिया ने प्रथम, अग्रिमा प्रताप सिंह ने द्वितीय और प्रियंका पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-13 श्रेणी में बालकों में कनव गुप्ता प्रथम, अबीर सिंह राणा (सेंट जोसेफ एकेडमी) द्वितीय और श्लोक द्विवेदी तृतीय रहे।
बालिकाओं में चित्राछी आर्य प्रथम, आरुषि द्वितीय और भाविका गुसाईं तृतीय स्थान पर रहीं।
अंडर-11 श्रेणी में सक्षम दर्शन (दीक्षांत) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में चैंपियनशिप जीती, वहीं नायशा सिंह (दीक्षांत) ने बालिका वर्ग की चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। तेजस तिवारी और कार्तिक कालाकोटी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कृतिका खाती और
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नीरज शाह, किशन तिवारी, पंकज पांडे, कविता बिष्ट, पी एस पटवाल, हरेन्द्र खाती आदि का सराहनीय योगदान रहा। यह आयोजन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का उत्कृष्ट प्रयास रहा












