Harish Rawat Target Dhami : उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मजारों को लेकर सियासत गरमा गई है। ऐसे में वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने अवैध मजारों को लेकर धामी सरकार पर हमला बोला है। हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी का सिद्धांत है झूठ बोलो जोर से बोलो और बार बार बोलो।
Harish Rawat Target Dhami : राजनीतिक मुद्दा न बनाए
धामी सरकार अवैध मजारों को लेकर जहां कार्रवाई की बात कर चुकी है तो वहीं विपक्ष लगातार अवैध मजारों और लैंड जिहाद के मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। हरीश रावत ने सरकार को घेरते हुए इस मुद्दे पर राजनीति न करने की भी हिदायत दी है। हरीश रावत का कहना है कि उनकी सलाह है कि आरक्षित वन क्षेत्र के अंदर अवैध कब्जे को हटाए लेकिन उसको राजनीति मुद्दा न बनाएं। उन्होंने कहा कि आप किन किन ऐसे स्थानों को अवैध मान रहे हैं उसका एक ब्यौरा राज्य के लोगों के सम्मुख रखिए।
Harish Rawat Target Dhami : इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आधुनिक सभ्यता के इस भू भाग में प्रारंभ होने के साथ कुछ धुणिया और कुछ गुफाएं संतों की तपस्थली के रूप में आज भी पूजी जाती है उन्हें तो कोई पागल ही अवैध कब्जा बताएगा।
ये भी पढ़ें : दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ की मारपीट, एसोसिएशन ने जताया विरोध