Dhirendra Shastri Apologized : साईं बाबा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने माफी मांगी है। धीरेंद्र शास्त्री ने मामले में बढ़ते विरोध को देखते हुए कहा है कि उनकी भावना किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि संतों के प्रति उनका सम्मान है और रहेगा।
Dhirendra Shastri Apologized : संतों के प्रति हमेशा है सम्मान
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने बीते दिनों साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से ही महाराष्ट्र में लोग सड़कों पर उतर कर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। धीरेंद्र शास्त्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की भी मांग की गई थी। ऐसे में अब धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर दिए विवादित बयान के बाद माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह एक कहावत अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो यह कैसे हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो उन्होंने दोहराया कि साईं बाबा संत फ़क़ीर हो सकते हैं और उन में लोगों की निजी आस्था है और अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है तो वह उसकी निजी आस्था है इसमें उनका कोई विरोध नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची तो हमें दिल की गहराइयों से दुख और खेद है।
ये भी पढ़ें : सनकी दामाद ने सास को लोहे की रॉड से पीटा, जान से मारने का किया प्रयास