Cheater Arrested Of Selling Land : देहरादून से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है जहां जमीन बेचने के नाम पर आरोपी ने दो लोगों से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Cheater Arrested Of Selling Land : आरोपी गया जेल
थाना राजपुर पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को लोक कॉलोनी पटेल नगर से गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 17 दिसंबर 2022 को आरोपी ने षड्यंत्र कर पीड़िता को भूमि बेचने के नाम पर इस्लाम नाम के व्यक्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर कलुवा मिस्त्री को कुल्हान राजपुर में जमीन का फर्जी अनुबंध कराकर 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। जब पीड़िता ने आरोपी से रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकी दी।
दूसरा मामला 17 दिसंबर 2022 का है पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एक जमीन का फर्जी एग्रीमेंट करा कर आरोपी ने 92 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी, ये है वजह