Scam On Nanda Gaura Yojana : हरिद्वार में नंदा गौरा योजना का फायदा लेने के लिए लोगों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाए है। यह बात केवल 10 या 20 लोगों की नहीं बल्कि 193 लोगों की है जिनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Scam On Nanda Gaura Yojana : शासन—प्रशासन में मचा हड़कंप
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के लिए उत्तराखंड सरकार की नंदा गौरा योजना में 6 माह से छोटी बच्ची के अभिभावक को हर साल 11 हजार रुपये और 12 पास की छात्रा को 50 हजार रुपये हर साल मिलता है। यह योजना केवल उनके लिए है जिनकी आय 75 हजार सालाना होगी या उससे कम। इसी योजना का लाभ लेने के लिए हरिद्वार में 5,502 आवेदन प्राप्त हुए थे।
इन आवेदनों की जांच करने पर पता चला की 193 लोगों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगा दिए है। जांच के बाद इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है। फर्जी आयकर प्रमाण पत्र के मामले के सामने आने के बाद प्रशासन से लेकर शासन में हड़कंप मचा हुआ है।