Chardham Yatra 2023 : उत्तराखंड में जल्दी चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है ऐसे में शासन प्रशासन भी पूरी तरीके से यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव रुद्रप्रयाग में डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिलीफ फोर्स का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है।
केदारनाथ में लगभग 50 डीडीआरएफ जवानों की होगी तैनाती
चार धाम यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में यात्रा को सफल बनाने के लिए यात्रा मार्ग पर जगह-जगह डीडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा जिसके लिए उनका प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। बता दें कि डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स के रुद्रप्रयाग में लगभग 50 जवानों की तैनाती है जो हर समय आपदा कंट्रोल रूम में रहते हैं और यदि कभी आपदा जैसी स्थिति बनती है तो सबसे पहले पहुंचते हैं।
Chardham Yatra 2023 :
Chardham Yatra 2023 : आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए किया जा रहा ट्रेन
ऐसे में केदारनाथ यात्रा का सफल संचालन हो इसके लिए डीडीआरएफ के जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें उन्हें एक्सीडेंट जैसी स्थिति में घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार करने के बाद स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना या फिर खाई में यदी कोई गिर जाता है तो उसको बाहर कैसे निकलाने समेत कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, सिर पर सिलेंडर उठाकर किया विरोध