Ritu Khanduri Welcomes Subramanian : विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले को लेकर जहां कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है तो वहीं अब मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के हस्तक्षेप करने के बाद सियासत और गरमा गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मामले को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया जबकि सुब्रमण्यम स्वामी को दो टूक में कहा की वह बहुत बड़े वकील है तो सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत है।
Ritu Khanduri Welcomes Subramanian : सुब्रमण्यम की चुनौती
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पूर्व कानून मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी को बर्खास्त कर्मचारियों के मामले को सुप्रीम कोर्ट में लड़ने पर बधाई दी है। विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने सही निर्णय लिया है। नियम और कानून के तहत 228 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।
आपको बता दें कि विधानसभा के बर्खास्त 228 कर्मचारियों के द्वारा बहाली को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन का समर्थन बीजेपी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व कानून मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने किया है उनका कहना है कि 228 कर्मचारियों को नियम विरूद्ध हटाया गया है जिसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले को चुनौती देंगे।
ये भी पढ़ें : गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम पर खड़गे ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कैसे बनेंगे होली के पकवान