Baby Falls In Washing Machine : एक डेढ़ साल का मासूम वाशिंग मशीन में गिर गया और करीब 15 मिनट तक वो साबुन के पानी में रहा । एक हफ्ते तक कोमा और वैंटिलेटर में रहने के बाद, 12 दिन वार्ड में बीता कर डिस्चार्ज हुआ ।
Baby Falls In Washing Machine :
देश की राजधानी दिल्ली से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है जिसको देखकर ये कहना गलत नहीें होगा कि अगर भगवान आपके साथ है तो कोई भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता । दसअसल डेढ़ साल का एक मासूम खेल — खेल में वाशिंग मशीन में गिर गया । उसकी मां ने उसे जब घर में ढूंढा तो वह कहीें भी नहीं मिला और बाद में उसकी मां ने उसे वाशिंग मशीन में पाया । हैरान करने वाली बात तो ये है कि मासूम करीब 15 मिनट तक उस साबुन के पानी में तड़पता रहा । बेहोश होने के कारण बच्चा कोई रिस्पोंस नहीं दे रहा था जिसके चलते मां घबराती हुई उसे हॉस्पिटल लेकर गई । आपको बता दें कि मासूम का इलाज वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में हुआ ।
Baby Falls In Washing Machine : बच्चे की हालत थी नाजुक
अस्पताल पहुँचने तक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई थी । डॉक्टरों के मुताबिक जब बच्चे को अस्पताल लाया गया तो वह बेहोश था , ठंडा पड़ चुका था यहाँ तक कि उसे सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी । बच्चे की हालत इतनी नाजुक थी की उसका शरीर नीला पड़ गया था, दिल की धड़कनें धीमी थी और कोई बीपी या पल्स नहीं थी। साबुन के पानी की वजह से उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उसे केमिकल निमोनिया भी हो गया था जिसमें फेफड़ों में जलन महसूस होती है या सांस लेने में तकलीफ होती है। इससे उसे बैक्टीरियल नीमोनिया भी हो गया। इसके बाद उसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन भी हो गया था।
Baby Falls In Washing Machine : डॉक्टरों ने इस तरह बचाया
बच्चे को इलाज के दौरान जरूरी एंटीबायोटिक और फ्लूड सपोर्ट दिया गया । 7 दिन तक बच्चा कोमा में रहा और इस दौरान उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 7 दिनों के बाद बच्चे की हालत में सुधार आया जिसके बाद उसे 12 दिन वॉर्ड में निगरानी में रखा और अब बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Baby Falls In Washing Machine : कुर्सी के सहारे बच्चा मशीन में चढ़ा
मां के मुताबिक बच्चा कुर्सी के सहारे मशीन में चढ़ा और उसका पैर फिसलने के कारण बच्चा मशीन में जा गिरा । डॉक्टर ने कहा कि बच्चे को यदी टाइम से बाहर नहीं निकालते और अस्पताल नहीं लाते तो बच्चे का बचना नामुमकिन था ।डॉक्टर ने ये जरूर कहा कि बच्चे की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं।
यह भी पढ़ें : ढ़ाबे के फ्रिजर से मिला युवती का शव, प्रेमी ने ही की गला दबाकर हत्या, पढ़ें पूरा मामला