Vistara Passenger Arrested : मुबंई फ्लाइट यात्रा के दौरान एक महिला का क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आ रहा है। इटली की महिला अपनी मुबंई फ्लाइट यात्रा के दौरान इकॉनोमिक क्लास टिकट होने के बावजूद बिज़नेस क्लास में जाकर बैठ गई और जब उसे अपनी सीट में जाने को कहा गया तो उसने क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की जिस कारण बाकी यात्रियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Vistara Passenger Arrested : इटली की महिला
फ्लाइट में हो रही बत्तमीज़ी का मामला तो मानो जैसे थमने का नाम नहीं ले रहा है । ऐसा ही एक अजीबों गरीब मामला विस्तारा की ही एक फ्लाइट से सामने आया है। इस बार के बवाल में इटली की एक महिला का नाम दर्ज किया गया है । अबु धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके — 256 में महिला ने कोहराम मचाया। साथ ही उसने क्रू मेंबर के साथ बत्तमीज़ी भी की और अर्धनग्न अवस्था में फ्लाइट में घूमने लग गई ।
Vistara Passenger Arrested : बिज़नेस क्लास में बैठ गई महिला
फ्लाइट यात्रा के दौरान महिला ने इकॉनोमिक क्लास का टिकट लिया था लेकिन उसके बावजूद वह बिज़नेस क्लास में जाकर बैठ गई और जब महिला को अपनी सीट में जाने को कहा गया तो उसने क्रू मेंबर के साथ बत्तमिजी करते हुए हिंसा पर उतर आई और कपड़ें उतारकर इधर — उधर घूमने लग गई। महिला के इस व्यहवार को देखते हुए फ्लाइट में हंगामा मच गया और कैप्टन के निर्देशानुसार महिला को सीट से बाँधकर कपड़े पहनाए गए जिसके साथ ही फ्लाइट लैंड होने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
Vistara Passenger Arrested : पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
पुलिस का बयान है कि महिला का नाम पाओला पेरुशियो है जो कि नशे में धुत होकर फ्लाइट में यात्रा कर रही थी । उन्होनें बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ़ चार्जशीट दर्ज़ की गई है साथ ही साथ 25 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जिसके उपरांत महिला को ज़मानत दे दी गई इस मामले को लेकर विस्तारा के प्रवक्ता का कहना है कि पायलट ने अन्य यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नियमित घोषणाएं की ।
Vistara Passenger Arrested : हालांकि महिमा के न मानने पर सुरक्षा एजेंसियों को फ्लाइट लैंड होने पर तत्काल कार्यवाही के लिए सूचित किया गया । उन्होनें ये भी कहा कि एसओपी के अनुसार घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई ।
यह भी पढ़ें :महेंद्र भट्ट के माओवादी वाले बयान पर कांग्रेस ने की कड़ी निंदा, सरकार पर उठाए सवाल