Lucknow Building Collapsed : 24 जनवरी को देर शाम 7 बजे के करीब लखनऊ में 5 मंजिला इमारत ढहने से कई मासूम लोगों की जान चली गई। तो वहीं हादसे के बाद से मौके पर शुरू हुआ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू आॅपरेशन का काम अभी भी जारी है।
Lucknow Building Collapsed :खबर विस्तार से
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के वज़ीर हसनगंज रोड में स्थित 5 मंजिला इमारत कल देर शाम 7 बजे ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इमारत में करीब 14 — 15 परिवार रहते थे और इस हादसे के चलते कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी । आपको बता दें कि पिछले 12 घंटें से रेसक्यू आॅपरेशन जारी है और हादसे में अब तक लगभग 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। जबकि अभी भी 3 लोगों के मलबे में फंसे रहने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे को लेकर पुलिस और अन्य रेसक्यू आॅपरेशन वालों के साथ लगातार मिडिया संपर्क में है।
कड़ी कार्यवाही के निर्देश
पुलिस के मुताबिक मलबे में फंसे लोगों के साथ उनकी लगातार बातचीत जारी है साथ ही पीड़ितों को लगातार आॅक्सिजन सप्लाई भी दी जा रही है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम रेसक्यू में जुटी हुई। जहाँ यूपी के सीएम योगी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हादसे का संज्ञान ले रहे हैं तो वहीं लखनऊ आयुक्त और एलडीए की उपाध्यक्ष रोशन जैकब ने इस हादसे के बाद कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गए।
Lucknow Building Collapsed : रेसक्यू आॅपरेशन लगातार ज़ारी
पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने मिडिया को रेसक्यू आॅपरेशन की पूरी जानकारी दी जहाँ उन्होंने बताया कि पूरी रेसक्यू टीम सावधान पूर्वक काम कर रही है वहीं अभी भी मलबे में 3 लोगों के दबे होने की अशंका है। रेस्क्यू टीम के लोगों की आवाज़ उन्हें स्पष्ट रुप से सुनाई दे रही है हम पूरी कोशिश करेंगे उनको सुरक्षित बाहर निकालने की । तो वहीं डीजीपी ने बताया कि नीचे मलबे में फंसे लोगों को ड्रिल करके बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है ।
आरोपी को बक्शा नहीें जाएगा
मिडिया से हो रही लगातार बातचीत के दौरान डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि सपा सरकार के मंत्री रहे शाहिद मंसूर के बेटे नवाजिश की यह बिल्डिंग है और इसी बिल्डिंग में उनका भी एक फ्लैट है जिसे यजदान नाम के बिल्डर ने बनाया है हमारा पहला कार्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है उसके बाद गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अपना काम करेगी।
Lucknow Building Collapsed : बिल्डिंग ढहने का कारण
लखनऊ में हुए इस भयानक हादसे के पीछे का कारण कल दिन में 2:28 बजे आए भूकंप के साथ — साथ बेसमैंट में हो रही खुदाई को माना जा रहा है। सिविल विभाग के अध्यक्ष का कहना है कि बिना विशेष्गयों की देख — रेख में हो रही खुदाई के चलते बिल्डिंग का ढांचा कमजोर हो गया जिस वजह से इतना भारी नुकसान हो गया।
यह भी पढें : शुभ कार्य में नारियल फोड़ना क्यों माना जाता है पवित्र