Congress Protest In Haldwani : बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कुश्ती की खिलाड़ियों के साथ शरारिक शोषण के मामले को लेकर उत्तराखंड में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद बृजभूषण का पुतला दहल किया।
Congress Protest In Haldwani : पुतला दहल
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप से गिरे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण का पुतला दहन करते हुए कहा की आज भाजपा बेटी बचाओ का नारा लगाती है लेकिन भाजपा को इस नारे की बजाय ये नारा लगाने की जरूरत है कि भाजपा के नेताओं से बेटी को बचाया जाए क्योंकि जिस प्रकार से कुश्ती की खिलाड़ियों के साथ भाजपा सांसद द्वारा शारीरिक शोषण के साथ-साथ मानसिक शोषण का मामला प्रकाश में आया ये बेहद नींदनीय है।
उन्होंने कहा कि इससे भी ज्यादा नींदनीय बात ये है कि पीड़ित महिला खिलाड़ी पिछले कई दिनों से दिल्ली में धरने पर बैठी हैं लेकिन भाजपा सांसद के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो दर्शाता है की महिला सुरक्षा के प्रति भाजपा कितनी असंवेदनशील है।
ये भी पढ़ें : मानकों की धज्जियां उड़ा रही स्टील फैक्ट्रियों पर एक्शन, डीएम ने चेतावनी के बाद किया सील