Illegal Liquor In Laksar : उत्तराखंड सरकार जहां प्रदेश को 2025 तक ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने का संकल्प ले रही है। तो वहीं अवैध शराब के कारोबारी सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे है। उधर पुलिस ने हरिद्वार के लक्सर में अवैध शराब बनाने के अड्डे में छापेमारी करते हुए 10 हजार लीटर लहन नष्ट की है।
Illegal Liquor In Laksar : पुलिस हैरान
हरिद्वार के लक्सर में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार लीटर कच्ची लहन बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से डेरा कलाल के जंगलों से झाड़ियों और गड्ढों में छिपाकर रखी 10 हजार लीटर लहन बरामद करते हुए दो शराब तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आज जंगलों में ड्रोन की मदद से छापेमारी करते हुए दो आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का काला कारोबार करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। शराब माफिया और अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें : बीएचयू में एक बार फिर छात्र प्रदर्शन ने पकड़ा जोर, वीसी आवास का घेराव कर लगाए कई आरोप