Students Protest In Bhu : बीएचयू में छात्राओं के प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेस में खाने की खराब क्वालिटि और भेदभाव का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने वीसी आवास का घेराव किया है। छात्राओं ने कुलपति के नाम एक लेटर लिखते हुए हॉस्टल में हो रही दिक्कतों की जानकारी देते हुए समस्यओं का समाधान करने की भी बात कही है।
Students Protest In Bhu : क्या है पूरा मामला
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्राओं का प्रदर्शन फिर सुर्खियां बटोर रहा है। जहां पिछले कुछ महीनों से छात्रों का प्रदर्शन पीएचडी इंटरव्यू में धांधली के विरोध में तो कभी एंट्रैंस न मिलने के विरोध में हो रहा था। तो इस बार प्रदर्शन मेस में खाने की खराब गुणवत्ता के विरोध में हो रहा है। बता दें कि बीएचयू की छात्राएं पिछले कई महीनों से मेस में घटिया गुणवत्ता के खाने और साफ सफाई की शिकायत कर रहीं थी लेकिन सुनवाई ना होने के चलते छात्राओं का प्रदर्शन उग्र हो गया और सोमवार रात हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कुलपति आवास का घेराव कर जमकर नारेबाज़ी की। इतना ही नहीं छात्राओं ने कुलपति के नाम एक पत्र भी लिखा।
Students Protest In Bhu : इस पत्र में छात्राओं ने अपनी समस्याऐं व्यक्त करते हुए कहा कि हम ‘न्यू पी० एच० डी० गर्ल हॉस्टल’ की छात्राएं है और हम सबको यहाँ हॉस्टल में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि हम जब अपनी समस्याएं लिखित य मौखिक रूप में लेकर जाते हैं तो हमें डरा धमकाकर और बेइज्जत कर हमारी आवाज को शान्त कर दिया जाता है।
Students Protest In Bhu : लेकिन हम इन समस्याओं से पिछले एक वर्ष से जूझ रहे हैं। लेकिन अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण अब हम सबकी उम्मीदें आपसे हैं। छात्राओं ने पत्र में कई खामियां भी साझा करते हुए कहा कि मेस के कर्मचारियों का छात्राओं के साथ र्दुव्यवहार किया जाता है। ऐसे में छात्राएं कुलपति से अपनी समास्यओं का समाधान चाहती है।
ये भी पढ़ें : पेपर लीक मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने मांगा सीएम धामी का इस्तीफा