Big Action Of Dun Food Security Team : उत्तराखंड में आगामी दिनों में यात्रा सीजन शुरू होने वाली है ऐसे में दूध, मावा,दही, पनीर जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ने लगी है।
लगातार मिल रही नकली पनीर व मावा जैसे खाद्य सामग्रियों को होटल व रेस्टोरेंट में परोसने की शिकायत पर देहरादून खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा की टीम ने उत्तर प्रदेश रामपुर से उत्तराखंड में सप्लाई होने वाले दुग्ध उत्पादों की चेकिंग करते हुए 5 कुंतल मिलावटी पनीर जब़्त किया है।
Big Action Of Dun Food Security Team :
सैंपलिंग के लिए भेजा रूद्रपुर :
देहरादून खाद्य सुरक्षा टीम ने आज उत्तर प्रदेश के रामपुर मनिहार ग्रामीण इलाके से देहरादून, रूड़की और हरिद्वार सप्लाई के लिए लाया जा रहा 5 कुंतल मिलावटी पनीर को जब़्त किया। कार्रवाई के दौरान पकड़े गए पनीर को सैंपलिंग के लिए रूद्रपुर भेजा दिया गया है। इतना ही नहीं टीम ने देहरादून के हनुमान चौक सहित अन्य अलग—अलग जगहों पर सप्लाई होने वाले दुकानों से भी सैंपल इकट्ठे कर जांच के लिए भेज दिए है।
Big Action Of Dun Food Security Team : बता दें कि गढ़वाल उपायुक्त आरएस रावत के नेतृत्व में धरपकड़ की कार्रवाई की गई। जिसमें नेहरू कॉलोनी में यूपी के एक वाहन से चैकिंग के दौरान प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 5 कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया गया जिसको अब जांच के लिए रूद्रपुर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : आखिर सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के PM के क्यों लगे ‘चोर-चोर’ के नारे