Corona Virus Alert In Uttar Pradesh : चीन समेत कई देशों में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बाद भारत में चौकसी बढ़ा दी गई है। यूपी सरकार ने कोविड पर बड़ा फैसला लेते हुए विदेश यात्रा से लौटे लोगों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए है।
Corona Virus Alert In Uttar Pradesh : सरकार का फैसला
कई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। योगी सरकार ने एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही विदेश की यात्रा करके लौटे लोगों का कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए है। यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी सीएमओ को अलर्ट पर रहने को कहा है और कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए ताकि वायरस के वैरीअंट का पता लगाया जा सके।
उन्होंने प्रदेश के सभी सीएम और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सर्दी जुखाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाए और कोविड-19 के नमूनों को लेकर उनकी जांच करवाई जाए। उन्होंने यात्रा से लौटे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की भी सलाह दी है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें : अस्पताल बना अवैध वसूली का अड्डा, डॉक्टर ने ड्रेसिंग के नाम पर लिए 850 रू