Congress Leaders Missing Posters : उत्तराखंड कांग्रेस में पोस्टर की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रीतम सिंह के जन्मदिन पर शहरभर में उनके समर्थकों की ओर से पोस्टर लगाए गए। लेकिन इन पोस्टरों में एक बार फिर से प्रदेश के नेता गायब दिखे।
Congress Leaders Missing Posters : कयासों का बाज़ार गर्म
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के जन्मदिन पर जगह जगह पोस्टर लगाए गए। लेकिन पोस्टरों में प्रदेश कांग्रेस नेताओं के फोटो नहीं दिखने से तमाम सवाल उठने लगे है। हैरानी की बात ये है कि प्रीतम को जन्मदिन की बधाई के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के चित्र तो लगाए गए है लेकिन प्रदेशस्तरीय किसी भी बड़े नेता को स्थान नहीं दिया गया है। इन पोस्टरों में राष्ट्रीय नेताओं में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मलिक्कार्जुन खरगे, समेत कई बड़े नेताओं को तो जगह दी गई है लेकिन एक बार फिर प्रदेशस्तर के बड़े नेताओं के चित्र गायब होने से कयासों का बाज़ार एक बार फिर से गर्म हो गया है।
Congress Leaders Missing Posters : बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब प्रीतम के पोस्टरों से प्रदेश के नेताओं की फोटो गायब रही हो। इससे पहले प्रीतम सिंह 21 नवंबर को विभिन्न मुद्दों को लेकर सचिवालय कूच के लिए निकले थे इस दौरान भी सबसे अधिक चर्चा जिस बात की हुई थी, वह थे सचिवालय कूच के पोस्टर। इसमें भी प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य दूसरे प्रादेशिक नेता सिरे से गायब थे जिसके बाद से ही पोस्टर राजनीति के कयासों को को बल मिल गया था और अब एक बार फिर प्रीतम के जन्मदिन के पोस्टरों ने कांग्रेस के अंधरूनी घमासान को सड़क पर ला दिया है।
ये भी पढ़ें : सिस्टम की लापरवाही जनता को पड़ रही भारी, उमड़ा बीमारियों का हुजुम