Swachh Bharat Mission In Jaspur : देश की गलियों, सड़कों को साफ सुथरा और कूड़ा मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग इस अभियान को पलिता लगाने में लगे हुए है। आलम ये है कि उधमसिंह नगर की एक तहसील में सिस्टम की लापरवाही जनता को भारी पड़ रही है और बीमारियों का हुजुम उमड़ रहा है।
Swachh Bharat Mission In Jaspur : तहसील कूड़ेदान में तब्दील
पीएम मोदी के आदर्शों पर चलने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में ही अधिकारियों ने एक तहसील को कूड़ेदान में तब्दील कर दिया है। जसपुर मुख्य सड़कों पर ही कूड़े के अंबार देखने को मिल जाएंगे लेकिन अधिकारियों को इससे कोई भी फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा। ऐसे में अब कूडे के अंबार से बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी अधिक हो गया है। नगर निगम के अधिकारी इतने लापरवाह हो गए कि समय-समय पर लोगों द्वारा इस कूड़े की समस्या को लेकर शिकायतें की गई है लेकिन शिकायतों के बावजूद भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती हुई दिखाई दे रही। Swachh Bharat Mission In Jaspur
नगरपालिका के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री के गृह जनपद पर ही यह कूड़े के अंबार दाग बन रहे है और प्रदेश में इस बात का यह कूड़े के अंबार सबूत है कि प्रदेश के मुखिया का इन अधिकारियों पर कितना कंट्रोल है।
Swachh Bharat Mission In Jaspur : वहीं जब कूड़े का अंबार ज्यादा हो जाते हैं तो नगरपालिका के सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली में कूड़े को भरकर सफाई की खानापूर्ति तो जरूर कर देते है। उधर इस मामले को लेकर जसपुर विधायक आदेश चौहान का कहना है की पहले नागरपालिका द्वारा रास्ते मे कूड़ा डाल दिया जाता था जिसका लोगों ने विरोध किया और उसके बाद तालबपुर गांव में कूड़ा डाला गया।
उन्होंने कहा कि अब नगरपालिका द्वारा जमीन ली गई है लेकिन उस पर अभी टंचिंग ग्राउंड नहीं बन पाया है जबकी हर नगरपालिका में टंचिंग ग्राउंड होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : माता वैष्णो देवी के दर पर पहुंचे किंग खान, मां का लिया आशीर्वाद