Congress Bharat Jodo Yatra : राष्ट्रीय स्तर के बाद अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चरणबद्ध तरीके से निकाली जा रही है। आज से कांग्रेस की हरिद्वार में चार दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का आगाज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा की शुरुआत मंगलौर क्षेत्र के उदलहेड़ी से करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
Congress Bharat Jodo Yatra : चार दिवसीय यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा का आगाज मंगलौर से हो गया है। पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने उदलहेड़ी से यात्रा की शुरूआत करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा। हरीश रावत का कहना है कि चार दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्य मुद्दें और तमाम समस्याओं को जनका के सामने रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीवीआईपी का नाम छुपाया है उससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते है। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटना और खंडित करना चाहती है।
ये भी पढ़ें : पहाड़ों में बन सकेगी ऊंची इमारतें, बिल्डिंग बायलॉज में परिवर्तन की तैयारी में सरकार