Collector Dm Out Meeting : राजस्थान की सियासत में इन दिनों मोबाइल की घंटी बजने के बाद मंत्री का कलेक्टर को मीटिंग से बाहर निकालने का मुद्दा गरमाया है। पंचायती और ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा ने मीटिंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने पर बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल IAS को मीटिंग से बाहर निकाल दिया है।
Collector Dm Out Meeting : प्रदेश में बवाल
मंत्री रमेश मीणा के बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को मीटिंग से बाहर निकालने पर प्रदेश में बवाल मच गया है। इतना ही नहीं राजस्थान के कर्मचारियों ने सीएम अशोक गहलोत सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मंत्री को इस कृत्य के लिए मांफी मांगने की को कहा है। बता दें कि पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री बीते दिनों महिलाओं के आजीविका कौशल की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी मौजूद थे। इस बीच मंत्री जब मंच से बोल रहे थे तो अचानक कलेक्टर साहब के मोबाइल की घंटी बज गई और वह कॉल रिसीव करके बात करने लगे।
Collector Dm Out Meeting : जिसके बाद मंत्री रमेश मीणा ने जिले के आला अफसर को ही मीटिंग से बाहर जाने को कह दिया और कलेक्टर भी मीटिंग छोड़कर बाहर चले गए। मंत्री मीणा का कहना है कि घोड़ा और घोड़ी पर कैसे चढ़ना है? यह आना चाहिए।
ये भी पढ़ें : संजय राउत का बयान, कहा— कोश्यारी को राज्यपाल मानने को नहीं तैयार