Vande Bharat Train : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। पीएम मोदी ने दक्षिण भारत में देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है जो चेन्नई और मैसूर के बीच चलेगी।
Vande Bharat Train : चेन्नई और मैसूर के बीच चलेगी
पीएम मोदी दो दिन के दक्षिण भारत के दौरे पर है। जहां उन्होंने आज बेंगलुरू से दक्षिण भारत में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन चेन्नई और मैसूर के बीच चलेगी और इस ट्रेन का चेन्नई से मैसूरु तक का किराया 1200 रुपए होगा जबकि एग्जीक्यूटिव का किराया 295 रुपए होगा।
तो वहीं मैसूरु से चेन्नई का किराया 1365 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 24.85 रुपए तय किया गया है।
ये भी पढ़ें : मंत्री ने बयां की पलायन की हकीकत, कहा—नहीं है पीने तक का पानी