Water Crisis In Pauri : उत्तराखंड लगातार पलायन का दंश झेल रहा है। कई जिलों में हालात दिनों दिन दयनीय होते जा रहे है। तो वहीं पौड़ी में सबसे अधिक पलायन चिंता का सबब बनते जा रहा है। पौड़ी में कई गांव खाली है तो कई ग्राम सभाओं में ताला लग गया है। ऐसे में परिवहन मंत्री एवं पौड़ी प्रभारी चंदन रामदास ने प्रवास से लौटने के बाद पौड़ी की हकीकत बयां की।
Water Crisis In Pauri : 500 ग्राम सभाएं वीरान
पौड़ी में बढ़ता पलायन सरकार से लेकर लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। हालत ये है कि पौड़ी में 500 ग्राम सभाएं वीरान पड़ी हुई है जबकि गांव के गांव खाली है। यहां के लोग पानी को तरस रहे है। वहीं जब परिवहन मंत्री एवं पौड़ी प्रभारी चंदन रामदास ने प्रवास से लौटे तो उन्होंने यहां के हालातों की हकीकत बयां की।
मंत्री चंदन रामदास का कहना है कि वास्तव में प्रदेश में सबसे ज्यादा पलायन पौड़ी जिले में है। उन्होंने कहा कि पौड़ी में 500 गांवों में लोगों के घरों पर ताले लटके हुए है और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के पास पीने तक का पानी नहीं है। ऐसे में हम पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी को यहीं रोकेंगे और लोगों के रोजगार के लिए काम करेंगे।
ये भी पढ़ें : उद्यान विभाग के अपर निदेशक हुए सस्पेंड, मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई