Controversy Over Namaz : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से सड़क बंद कर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई है। तो वहीं पुलिस ने विवाद की जानकारी मिलने के बाद इमाम और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Controversy Over Namaz : मुकदमा हुआ दर्ज
गाजियाबाद के थाना खोड़ा के दीपक विहार इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ने से विवाद छिड़ गया है। जहां नमाज पढ़ने को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति जताई है तो वहीं मामले में पुलिस ने इमाम और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि सड़क पर नमाज पढ़ने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उधर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विकास मिश्रा का कहना है कि उन्होंने खुद नमाज के वीडियो को ट्वीट किया था।
उन्होंने कहा कि यहां पर एक 50 गज की मस्जिद है और इस मस्जिद से 500 मीटर के अंदर एक अन्य बड़ी मस्जिद है जहां पर बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ सकते है लेकिन ये लोग वहां नमाज नहीं पढ़ते जानबूझकर हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में नमाज पढ़ते है। उन्होंने कहा कि ट्वीट करने के बाद एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि आगे से रोड पर ऐसे नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी के फ्लीट को भटकाने पर नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर सस्पेंड, आदेश हुए जारी