Transfer Act Bypassed Preparation : शिक्षा विभाग का कारनामा सामने आया है। जहां उत्तराखंड के विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नियमावली बनने से पहले ही तबादला एक्ट दरकिनार कर शिक्षकों और कर्मचारियों की तैनाती करने की तैयारी चल रही है। नौ नवंबर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में शिक्षकों की काउंसिलिंग भी शुरू होने वाली है।
Transfer Act Bypassed Preparation : नौ नवंबर से होगी काउंसिलिंग
शिक्षा विभाग के अजब-गजब के हाल देखने के बाद अपर निदेशक एससीईआरटी डॉ.आरडी शर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है। जिसके बाद प्रदेश में एससीईआरटी और डायट्स के लिए ढांचा और नियमावली बननी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए विभाग की ओर से कुछ संशोधन के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
Transfer Act Bypassed Preparation
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से इस पर सहमति के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा जबकि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2013-14 में प्रस्तावित ढांचे को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है लेकिन नियमावली न बनने के चलते इसे लागू नहीं किया गया। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कोई नियमावली नहीं होने से ही जुगाड़ व सिफारिश से शिक्षक तैनाती पा रहे है।
उधर तबादला एक्ट लागू होने के बाद भी विभाग द्वारा दरकिनार कर बड़ी संख्या में शिक्षकों और कर्मचारियों को इधर से उधर शिफ्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं जिन शिक्षकों को स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए तैनात किया गया है। वह शिक्षक स्कूल छोड़ डायट्स में तैनाती पा रहे है। बता दें कि देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में कई शिक्षकों को सिफारिश से तैनाती मिली है।
Transfer Act Bypassed Preparation
ऐसे में अब अपर निदेशक एससीईआरटी डा.आरडी शर्मा का कहना है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में करीब 72 शिक्षकों की तैनाती की जानी है। लेकिन सबसे पहले कैबिनेट में जिस दिन से नया ढांचा पास करेगी उसे उस दिन से लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : आयुष्मान योजना से बाहर हुए तीन अस्पताल, पात्र लाभार्थियों को सेवा न देने पर हुआ एक्शन