News Drug Addiction Center : देहरादून में नशामुक्ति केंद्रों का हाल बुरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। आलम ये है कि केंद्रों में कई घटनाएं और शिकायतें सामने आने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। आज तक न तो कोई मानक बनाए गए और न ही इन पर कोई कार्रवाई होती हुई दिख रही है। ऐसे में हालात ये हो गए है कि एक ही कमरे में 35 लोगों को रखा जा रहा है।
News Drug Addiction Center : एक कमरे में 35 लोग
उत्तराखंड में बढ़ता नशा लोगों को अपनी जकड़ में ले रहा है। ऐसे में इन नशाखोरों में लगाम कसने के लिए दून में हर गली मोहल्लों में नशा मुक्ति केंद्र खुले है लेकिन समाज कल्याण विभाग ने पूरे जिले में मात्र 40 नशामुक्ति केंद्र खुलने की बात कही है। इन सबके बीच इन केंद्रों में आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है लेकिन कोई भी नियम-कायदे न होने से आज तक इन केंद्रों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
News Drug Addiction Center
उधर अधिवक्ता शिवा वर्मा की ओर से आरटीआई में मांगी गई सूचना में खुलासा हुआ है कि केंद्रों पर एक कमरे में 35 लोगों को रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरटीआई के तहत जब उन्होंने सीएमओ से नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या, एसओपी, सुविधाओं की सूचना मांगी गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
बता दें कि सीएमओ ऑफिस की सूचना के मुताबिक देहरादून में 40 नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या है जिनका संचालन बिना किसी मानक के आधार पर हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि एक नशा मुक्ति केंद्र के एक कमरे 35 लोगों को रखा जा रहा है और एक नशा मुक्ति केंद्र में मात्र दो कमरे है जबकि रखा 61 लोगों को गया है। News Drug Addiction Center
इसके साथ ही केंद्रों का न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न प्रशिक्षित स्टॉफ है। इतना ही नहीं इनमें सीसीटीवी कैमरे, शिकायती रजिस्टर, दैनिक रिजस्टर, विजिटिंग रजिस्टर तक की व्यवस्था नहीं है।
ये भी पढ़ें : अशासकीय स्कूलों में सामने आया भर्ती का खेल, अब पीटीए शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ घोटाला