Bjp Ministers Not Staying Districts : उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों को जिलों का प्रभार तो मिल गया लेकिन मंत्री जिलों में प्रवास करने के मूड में नजर नहीं आ रहे है। आलम ये है कि सीएम धामी और संगठन के आदेश के बाद भी मंत्री रात्रि प्रवास पर जाने से कतरा रहे है।
Bjp Ministers Not Staying Districts : रात्रि प्रवास से कतराते मंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संगठन कई बार मंत्रियों के जिले प्रवास को लेकर कह चुके है लेकिन मंत्रियों का इस तरीके का रवैया न तो संगठन और न ही सीएम धामी को तवज्जों दे रहे है। बता दें कि सीएम धामी के मंत्रिमंडल में अभी 8 मंत्री है। ऐसे में सीएम धामी ने जिलों के लिए प्रभारी मंत्री भी नियुक्त किए है लेकिन जिलों में प्रभारी मंत्री प्रवास पर नहीं जा रहे है।
Bjp Ministers Not Staying Districts : इतना ही नहीं उत्तराखंड दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इस बात को लेकर कह चुके है कि जिलों के प्रभारी मंत्री जिलों में जाकर रात्रि प्रवास के साथ ही लोगों की समस्या सुने। लेकिन इसके बाद भी मंत्री जिलों में रात्रि प्रवास नहीं कर रहे है।
ये भी पढ़ें : कानपुर में गाय के मुंह में फटा बम, जांच में जुटी पुलिस