Train Damaged In Gaya : बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जिसके चलते मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं स्टेशन प्रबंधक गया उमेश कुमार का कहना है कि मालगाड़ी डिरेल होने की घटना सुबह की है और मरम्मत करने वाले लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है। उन्होंने कहा कि अप और डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है।
Train Damaged In Gaya : लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित
गया में मालगाड़ी के बेपटरी होने से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था और हादसे में ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित है।
उधर रेलवे अधिकारी टेक्नीशियन आरपीएफ समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गए है।
ये भी पढ़ें : वडोदरा में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, पुलिस के काफिले पर फेंका गया पेट्रोल बम