Delhi Air Pollution : दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने भले ही लोगों को आज राहत दी हो लेकिन बारिश के बाद अब fog की एंट्री ने दिल्ली वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। उधर सर्दियां आते ही दिल्ली में प्रदूषण का खतरा भी बढ़ जाएगा जिसके लिए दिल्ली एमसीडी ने तैयारियां शुरू कर दी है।
Delhi Air Pollution :  दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज :
दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज :
Delhi Air Pollution : दिल्ली में 3 दिनों से हुई बारिश के बाद आज मौसम में बदलाव देखने को मिला। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर हल्की धूप ने मौसम सुहावना किया तो कई जगहों पर कोहरा छाने के बाद विजिबिलिटी भी कम होने लगी। उधर अक्टूबर का महीना आने से सर्दियों की आहट भी शुरू हो जाएगी जिसके चलते दिल्ली में प्रदूषण लेवल भी बढ़ जाएगा। वहीं दिल्ली में सर्दियों और दिवाली को देखते हुए प्रदूषण को लेकर एमसीडी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इतना ही नहीं एमसीडी ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय भी किए है। कई जगहों पर 11 एंटी स्मोग गन और 52 एमआरएसएम तैनात किए गए है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में गहराया राजनीतिक संकट, 70 से अधिक विधायकों ने दिया इस्तीफा












