Dussehra Rally In Maharashtra : मुंबई की महानगर पालिका यानी बीएमसी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट को एक बड़ा झटका दिया है, बीएमसी ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की मंजूरी देने से से इनकार किया है।
Dussehra Rally In Maharashtra :
आवेदन खारिज :
बीएमसी द्वारा विधायक सदा सर्वांकर को पत्र भेजकर बताया गया है कि शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के लिए आवेदन को कानून व्यवस्था के मद्देनजर खारिज कर दिया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि शिवसेना के उद्धव गुट को भी अनुमति नहीं दी जा रही है। बता दें कि उद्धव और शिंदे दोनों ही गुटों ने दशहरा रैली के लिए आवेदन किया था और अगर एक गुट को भी अनुमति मिलती है, तो कानून व्यवस्था बनाना बड़ा सवाल हो सकता है। ऐसे में बीएमसी द्वारा दोनों गुटों की आवेदन को अनुमति देने से इनकार किया है।
Dussehra Rally In Maharashtra : वहीं दोनो ही गुटों द्वारा शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के लिए पहुंचने पर तैयारियां शुरू कर दी थी, ऐसे में बीएमसी द्वारा दोनों ही गुटों को बड़ा झटका दिया गया है। बात करें सीएम एकनाथ शिंदे गुट की तो उन्होंने पहले ही अपना बैकअप प्लान बना लिया था, उन्होंने एमएमआरडीए मैदान बुक कर लिया है।
ये भी पढ़ें : सवालों के घेरे में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट, कही ये बात