Dream Project Of TSR : उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट रही ल्वाली झील सवालों के घेरे में फंस गई है। दरअसल भाजपा के वर्तमान पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने निर्माणधीन ल्वाली झील पर बड़े सवाल खड़े किये हैं और झील बनाने के नाम पर खर्च किये गए करोड़ो रूपये का ब्यौरा मांगने के साथ ही साथ झील निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग उठाई है।
Dream Project Of TSR : निर्माण में उठे सवाल :
वर्तमान विधायक राजकुमार पोरी ने झील पर अब तक खर्च हुए 6 करोड़ 92 लाख रुपये के बजट खर्च को एक फिजूल खर्चा बताकर इस झील को सिर्फ कंक्रीट बियर पर बना गदेरा बताया है। वहीं झील निर्माण में उठे सवाल पर अब पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झील निर्माण कार्य की जांच करवाना उचित बताया है। त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि उनके कार्यकाल में झील का कार्य बड़ी तेजी से किया गया। लेकिन निर्माण कार्य में झील के डिजाइन पर बरती गई।
Dream Project Of TSR : त्रिवेंद्र सिेह रावत कहा कि लापरवाही के कारण झील अपने वास्तविक स्वरूप में आ ही नहीं पा।ई वहीं सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी ल्वाली झील निर्माण कार्य की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें :फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, पीएम मोदी ने कही ये बात