Former CM Trivendra Requested CM Dhami : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने मेहनत से पास होने वालों को न्याय दिलाने को लेकर सीएम धामी से अनुरोध किया है।
Former CM Trivendra Requested CM Dhami :
त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पेपर लीक मामले में जांच चल रही है और आगे भी चलती रहे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो लेकिन जिन उम्मीदवारों ने ईमानदारी से अपनी प्रतियोगी परीक्षा पास कर चयन पाया है ऐसे में उन्हें न्याय दिलाया जाए।
उम्मीदवारों ने की त्रिवेंद्र से मुलाकात :
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों से मुलाकात करते हुए ईमानदारी से अपनी प्रतियोगी परीक्षा पास कर चयन पाने वाले उम्मीदवारों को न्याय दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में काफी गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है और वह खुद भी इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सख्त कार्रवाई के लिए कह चुके है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और मेहनत से पास होने वाले वाले उम्मीदवारों के साथ अन्याय न हो उन्हें जल्द न्याय मिले इसके लिए वह सीएम से अनुरोध करेंगे।
Former CM Trivendra Requested CM Dhami : बता दें कि उम्मीदवारों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से मुलाकात कर अपनी पारिवारिक और आर्थिक स्थिति से भी अवगत कराया और अनुरोध किया कि इस पूरे मामले का जल्द समाधान कर चयनित उम्मीदवारों को शीघ्र नियुक्ति दिलाई जाए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले की एसटीएफ से जांच करा रही है।
ये भी पढ़ें : मंत्री धन सिंह रावत का बयान, कहा-जाल में फंसे बड़े मगरमच्छ