Car Parking And Shopping Plaza In Bhawali : नैनीताल में जल्द ही लोगों को जाम के झाम से निजात मिलने वाली है। भवाली में पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम से क्षेत्र वासियों समेत पर्यटकों को अब दो चार नहीं होना पड़ेगा। शासन द्वारा भवाली लकड़ी टाल भूमि पर 8 करोड़ की लागत से पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा बनाए जाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं शासन ने प्रथम चरण में 2 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी कर दी है।
Car Parking And Shopping Plaza In Bhawali : शासन से मिली मंजूरी
भवाली में शॉपिंग प्लाजा बनने से दुकानों को शिफ्ट करने से जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल जाएगी। बता दें कि भवाली में लकड़ी टाल स्थित भूमि में भविष्य में निर्मित होने वाली पार्किंग में भीमताल, मुक्तेश्वर और हल्द्वानी को जाने वाली टैक्सियों को स्थान देने के साथ ही भवाली में बाजार में स्थित दुकानों से सड़क किनारे पार्क होने वाली गाड़ियों के लिए भी पार्किंग की व्यव्यस्था की जाएगी ताकि वाहनों की व्यवस्था ठीक से करी जा सकें।
Car Parking And Shopping Plaza In Bhawali : वहीं परिवहन विभाग द्वारा भी भवाली में नए बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही भवाली की तर्ज पर नैनीताल में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर पर्यटकों के लिए कार पार्किंग बनाने पर भी मंथन किया जा रहा है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि पार्किंग और प्लाजा निर्माण के लिए 8 करोड़ का प्रस्ताव बनाया था जिसमें से शासन द्वारा 2 करोड़ रूपए की धनराशि अवमुक्त हो गई है ऐसे में अब जल्द ही पार्किंग का काम शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : महिला के साथ दोस्ती करना बिजनेसमैन को पड़ा भारी, ब्लैकमेल कर ठगे लाखों रूपए