Education Minister’s Statement : उत्तराखंड विद्या समीक्षा केंद्र खोलने वाला तीसरा राज्य बनने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है और अगले छह महीनों के भीतर विद्या समीक्षा केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने आईटी क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी से अनुबंध भी कर लिया है।
Education Minister’s Statement :
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और सूबे में छह महीनों के भीतर विद्या समीक्षा केन्द्र खोला जाएगा।
शिक्षा विभाग ने की तैयारियां शुरू :
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सूबे में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक विश्वसनीय एवं रोजगारोन्मुख बनाने के उद्देश्य से विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना की जा रही है इसके लिए शिक्षा विभाग ने देश की एक ख्याति प्राप्त आईटी कंपनी कॉन्वेजीनियस के साथ अनुबंध कर लिया है।
Education Minister’s Statement : उन्होंने कहा कि गुजरात और गोवा के बाद उत्तराखंड विद्या समीक्षा केंद्र खोलने वाला तीसरे राज्य में शामिल हो जाएगा। बता दें कि इस केंद्र के लिए केंद्र सरकार ने 5 करोड़ रूपए की धनराशि भी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में पहली बार पशुओं के लिए शुरू होगी एंबुलेंस, सरकार ने प्रक्रिया की शुरू