STF SSP’s Appeal Regarding Increasing Cyber Crime : उत्तराखंड में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि प्रदेश में आए दिन लोग साइबर अपराध का शिकार हो रहे है। तो वहीं अब साइबर अपराध की रोकथाम पर काम करने वाले उत्तराखंड टास्क फोर्स ने इन अपराधों के बढ़ने पर चिंता जाहिर करते हुए आम लोगों से खास अपील की है ।
STF SSP’s Appeal Regarding Increasing Cyber Crime :
साइबर अपराध पुलिस के लिए बड़ी चुनौती :
प्रदेश में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम के आंकड़ों ने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इस बीच स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने आम लोगों को साइबर क्राइम के मामले में बचाव करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के दो तरीके है पहला पुलिस को तुरंत ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए तकनीक का इस्तेमाल कर अपराधियों को पकड़ना चाहिए और दूसरा लोगों को जागरूक होना है
STF SSP’s Appeal Regarding Increasing Cyber Crime :
क्योंकि अगर लोग जागरूक होंगे तो साइबर क्राइम के अधिकतर मामलों में लगाम लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी अनजान लिंक य मैसेज को तवज्जो नहीं देना है ताकि लोग साइबर क्राइम का शिकार होने से बच सकें।
STF SSP’s Appeal Regarding Increasing Cyber Crime : बता दें कि प्रदेश में साल 2021 से 2022 के बीच कुल साइबर क्राइम के करीब 810 मुकदमे दर्ज हुए है। इन 342 मामलों पर पुलिस सफलता हासिल कर चुकी है जबकि 478 मामले ऐसे है जिनका हल निकालने में पुलिस जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में एक्शन प्लान बनाने की तैयारी, मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने का करेगा काम