Verification Of All In Chardham Yatra : चारधाम यात्रा के दौरान सरकार सख़्ती अपनाने जा रही है। इस बार साधु संतों ने हिंदुओं के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश को वर्जित करने की मांग की थी
जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकार लिया है। सीएम धामी का साफ कहना हैं कि हमारा प्रदेश शांत हैं ऐसे में हमारा प्रदेश शांत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार सत्यापन अभियान चलाएगी। इस अभियान के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन व्यक्तियों का सत्यापन ठीक से नहीं हुआ है उनका सत्यापन हो।
Verification Of All In Chardham Yatra :
यात्रा के दौरान होगी सख़्ती—सीएम :
Verification Of All In Chardham Yatra : सीएम धामी का कहना हैं कि हमारे प्रदेश की धर्म संस्कृति बची रहनी चाहिए। हम कोशिश करेंगे कि जिन लोगों के ठीक से वेरिफिकेशन नहीं हुए हैं उनका वेरिफिकेशन करेंगे। इस प्रकार के व्यक्ति उत्तराखंड ना आए जिनकी वजह से यहां की स्थिति खराब हो। सीएम धामी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सख़्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। सीएम धामी ने साफ किया है कि यहां अतिक्रमण के लिए कोई स्थान नहीं है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा फसाद करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे मामलों की सख़्ती से जांच हो और लोगों पर कार्यवाही हो।
संतों ने किया सीएम का धन्यावाद :
Verification Of All In Chardham Yatra : उधर सीएम धामी द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान सख़्ती अपनाने को लेकर संतों ने सीएम का धन्यावाद किया है। अखिल भारतीय शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं धन्यावाद करता हूं कि उन्होंने संतों का सम्मान रखा और गैर हिंदुओं का वर्फिकेशन की बात कही।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने अफसरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 22 आईएएस अधिकारियों को किया इधर से उधर