Raj Babbar Got Punishment : कांग्रेस नेता राज बब्बर को 26 साल पुरानी केस में लखनऊ के एमपी और एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है साथ ही 8500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कांग्रेस नेता राज बब्बर को 26 साल पुराने मामले में सजा सुनाई गई है। लेकिन थोड़ी देर बाद भी जमानत भी मिल गई।
Raj Babbar Got Punishment :
ये है पूरा मामला :
दरअसल राज बब्बर पर 26 साल पहले सरकारी काम के दौरान बाधा और मारपीट का आरोप लगाया गया था। 2 मई साल 1996 को मतदान अधिकारी ने राज बब्बर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। बता दें कि उस समय राज बब्बर सपा के प्रत्याशी थे और मतदान अधिकारी ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिस पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुना दी है।
Raj Babbar Got Punishment : कहा जाता हैं कि उस समय राज बब्बर ने अपने साथियों के साथ मतदान केंद्र में पहुंचे थे और फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया था और उन्होंने बूथ संख्या 191 में नियुक्त मतदान अधिकारी के साथ मारपीट की और इस दौरान पुलिस और अन्य लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा था। सरकारी काम में बाधा और मारपीट के आरोपों पर राज बब्बर कोर्ट में दोषी ठहराए गए और फैसला सुनाए जाते समय राज बब्बर कोर्ट में मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा – पर्यटकों से भरी कार नदी में बही, 9 की मौत