8 Thousand Narcotic Pills: उत्तराखंड को यूपी के कुछ लोग नशीली दवाइयां, स्मैक नशीले इंजेक्शन लाकर अशांत कर रहे हैं। वैसे तो समय-समय पर अवैध नशे के कारोबार के विरूद्ध अभियान चलाया जाता रहा है। लेकिन नशीली दवाइयां कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं।
8 Thousand Narcotic Pills :
घटना का खुलासा :
जसपुर के कुंडा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुल 18,144 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की है। एएफ़पी कार्यालय में एएसपी चंद्रमोहन ने घटना का खुलासा करते बताया कि पुलिस के द्वारा इस तरीके का अभियान चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बिजनौर से नशीली दवाइयां ला रहे आरोपियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर दबोचा। पूछताछ में पता लगा कि यह दवाइयां काशीपुर के मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी।
8 Thousand Narcotic Pills : एएसपी चंद्रमोहन ने बताया कि अब आगे ड्रग इंस्पेक्टर से मिलकर प्रतिबंधित दवाइयां को लेकर मेडिकल स्टोरों पर छापामारी अभियान चलाया जाएगा।एएसपी का कहना है कि नशीली दवाइयों के खिलाफ आगे भी इस तरीके का अभियान जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के सामने पेश कर दिया है।
ये भी पढ़ें : जिला युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग में बड़ा घोटाला, लगे आरोप